बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर। बिलासपुर पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन और हथियारों के प्रदर्शन के दो मामले में कार्रवाई की। रतनपुर में जन्मदिन के जश्न के दौरान तलवार का प्रयोग और दूसरे मामले में न्यू रिवर व्यूह क्षेत्र में स्टंट बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में रतनपुर के सर्विस रोड पर 15 लोग जन्मदिन मना रहे थे और तलवार से केक काट रहे थे। पुलिस ने तत्काल वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान कर रतनपुर थाना में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और 126(2), 191(2) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध दर्ज किया। इसमें कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 2 नाबालिग हैं।
सभी आरोपी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर के निवासी हैं। तलवार और वाहन जप्त कर लिया गया।
वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीन युवकों को खतरनाक तरीके से स्पीड बाइक पर स्टंट करते हुए पकड़ा। उनके खिलाफ धारा 281 बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 189 के तहत तीन अपराध पंजीबद्ध किए गए।
और उनकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई। एक अन्य युवक पर बिना नंबर बाइक चलाने पर कार्रवाई की गई।


