बिलासपुर
बिलासपुर, 26 सितंबर। हाल ही में नकली तंबाकू की पैकेजिंग कर बाजार में खपाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। सिरगिट्टी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों मनोज आहूजा (40) और दीपक आहूजा (34), दोनों निवासी हेमूनगर मुर्राभाठा रोड, को रायपुर से गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य आरोपी प्रकाश आहुजा अब भी फरार बताया जा रहा है।
मेघना तंबाकू की तरह दिखने वाले नकली ब्रांड ‘मेधाना तंबाकू’ की पैकेजिंग कर बिक्री किए जाने की शिकायत संजय आहुजा ने दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी और सूचना मिलने पर रायपुर में दबिश देकर दोनों आरोपियों को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मेघना ब्रांड की नकली पैकेजिंग और लेबलिंग कर 8 ग्राम और 16 ग्राम के पैकेट बनाते थे और उन्हें आसपास के गांवों व बाजारों में बेचते थे। मौके से नकली पैकेजिंग सामग्री, ट्रेडमार्क की कॉपी, खाली रैपर, सील और तैयार तंबाकू पैकेट बरामद किए गए।
पुलिस ने जब्त सामान के साथ आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।


