बिलासपुर

कोटा में घुमंतू पशुओं के मालिकों पर प्रशासन की सख्ती, दर्ज हुई चार एफआईआर
26-Sep-2025 7:52 PM
कोटा में घुमंतू पशुओं के मालिकों पर प्रशासन की सख्ती, दर्ज हुई चार एफआईआर

बिलासपुर, 26 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले में घुमंतू पशुओं के मालिकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कोटा के एसडीएम नितिन तिवारी के मार्गदर्शन में गठित संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर नियमों का उल्लंघन करने वाले पशु मालिकों की पहचान की। इसके बाद कोटा थाना में उनके विरुद्ध कुल 4 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं।

जानकारी के अनुसार, ये एफआईआर पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 3 और 11 तथा भारतीय न्याय संहिता  की धारा 285, 291 और 325 के तहत दर्ज की गई हैं। साथ ही एसडीएम कार्यालय से BNSS की धाराओं के अंतर्गत समन भी जारी किए गए हैं, जिसके तहत पशु मालिकों को न्यायालय में उपस्थित होकर जवाब देना होगा।

प्रशासन और नगर पंचायत ने नागरिकों से कहा है कि वे अपने पशुओं को गोशालाओं या सुरक्षित स्थानों में रखें। खुले में छोड़े गए पशु न केवल दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं बल्कि नगर की स्वच्छता और सौंदर्य को भी बिगाड़ते हैं।


अन्य पोस्ट