बिलासपुर

चोरी की दो वारदातों में 12 लाख से अधिक के जेवर और नकदी पार
27-Sep-2025 2:13 PM
चोरी की दो वारदातों में 12 लाख से अधिक के जेवर और नकदी पार

बिलासपुर, 27 सितंबर। सरकंडा और कोटा थाना क्षेत्र में चोरों ने अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए कुल 12 लाख रुपए से अधिक की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा के कपिल नगर स्थित  इंक्लेव में महिला एवं बाल विकास विभाग सक्ती में पदस्थ अधीक्षक दीपक अग्रवाल के घर चोरों ने धावा बोला। 23 सितंबर को दंपती घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बेडरूम की आलमारी का लाकर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 60 हजार नकद समेत आठ लाख रुपए से अधिक का सामान चोरी कर लिया। कॉलोनी गार्ड से सूचना मिलने पर परिजन घर लौटे तो चोरी का खुलासा हुआ। पीड़िता संध्या अग्रवाल ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

वहीं, कोटा थाना क्षेत्र के बाजारपारा निवासी जावेद खान के घर 24 सितंबर की रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। जब पूरा परिवार सो रहा था, चोर छत के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने कमरों की कुंडी बाहर से लगाकर चार लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह बच्चों के उठने पर परिवार को चोरी की भनक लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की। पुलिस को घटनास्थल से कुछ सुराग मिले हैं और आरोपियों की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट