बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला खपरी धोबी, संकुल केन्द्र- बेलतरा विकास खंड साजा के प्रधान पाठक धनेश रजक के विशेष प्रयास से लगातार आवेदन निवेदन से सरपंच गिरधारी निर्मलकर ने विद्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर विद्यालय का नाम लिखा कर नाम पट्टिका लगवाया।
प्रधान पाठक लगातार ग्राम पंचायत सरपंच गिरधारी निर्मलकर से विद्यालय की सुन्दरता, सुरक्षा की दृष्टि से लगातार मांग करते रहे और सरपंच इसे मूर्त दिया।
इस अवसर पर प्रधान पाठक धनेश रजक ने प्रवेश द्वार पर नाम पट्टिका लगाने पर विद्यालय परिवार की ओर से सरपंच गिरधारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम भी अपने स्कूली बच्चों को शहर की स्कूलों जैसा सुविधाएं देना हम चाहते हैं, और कोशिश करते हैं जन प्रतिनिधियों से, समाज सेवको से, पालकों से समुदाय से स्कूल हित बच्चों के हित मे अपनी बातें रखते हैं और सहयोग लेते हैं और सौभाग्य कि हमारे स्कूल को समुदाय से, सरपंच से, समाज सेवकों से, पालकों से, लगातार सहयोग मिल रहा है और स्कूल सुविधा युक्त बनते जा रहा है। मै पुन: सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
सरपंच गिरधारी निर्मलकर ने कहा कि आज इस नाम की बोर्ड लगवाकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे गांव का स्कूल बहुत सुंदर लग रहा है। इस विद्यालय के प्रधान पाठक लगातार पत्र के माध्यम से मांग करते रहा कि सुरक्षा सुन्दरता की दृष्टि से प्रवेश द्वार पर विद्यालय का सुन्दर नाम लिखा नाम पट्टिका लगना चाहिए करके सो आज यह कार्य पूर्ण हुआ, नाम पट्टिका लगने मे थोड़ी विलम्ब हुई इसके लिए मै विद्यालय परिवार से क्षमा प्रार्थी हूं।
शिक्षक तारकेश्वर निर्मलकर, सहायक शिक्षक थुकेल राम तारम, सहायक शिक्षिका विजय लक्ष्मी रावत, शिक्षक चंद्रशेखर कश्यप, स्वयं सेवी शिक्षिका गुनिता यामिनी निर्मलकर सभी ने सरपंच गिरधारी निर्मलकर को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिका व विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे।


