बेमेतरा
बेमेतरा, 12 दिसंबर। जिले के युवाओं और उद्यम स्थापित करने की इच्छा रखने वाले हितग्राहियों के लिए छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत बेमेतरा ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑफलाइन) और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (ऑनलाइन) के संबंध में विस्तृत जानकारी जारी की है। इन योजनाओं का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए रोजगार अवसरों का सृजन करते हुए लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
बोर्ड द्वारा बताया गया कि दोनों योजनाओं के तहत सेवा तथा विनिर्माण क्षेत्र में एक लाख से पचास लाख रुपये तक की लागत वाली परियोजनाओं को बैंक ऋण के माध्यम से स्वीकृत किया जाता है। पात्रता पूर्ण करने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। योजना में ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राहियों को अधिकतम 35 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा, जबकि सामान्य वर्ग के पुरुष हितग्राहियों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 25 प्रतिशत और शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए ऑफलाइन आवेदन अनिवार्य है।
इच्छुक आवेदक जिला कार्यालय छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, कक्ष क्रमांक 27 एवं 28, प्रथम तल, डाइट हॉस्टल परिसर बेमेतरा में संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड का कहना है कि इन योजनाओं से जिले में नए उद्यमों की स्थापना को गति मिलेगी, स्थानीय उत्पादन बढ़ेगा और रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।


