बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 1 मार्च। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है पहले हिन्दी विषय की परीक्षा संपन्न हुई। यह परीक्षा 28 मार्च तक चलेगी।
जिले में इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कड़ी निगरानी के बीच पहले विषय की परीक्षा आज संपन्न हुई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए बलरामपुर जिले में 59 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जहां 12वीं बोर्ड के कुल 16 हजार 436 अभ्यर्थी दर्ज हैं। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए विकासखंड स्तरीय निगरानी दल गठित किया गया है।
निगरानी टीम गठित
बलरामपुर जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों में सतत निगरानी, निरीक्षण एवं अनुचित साधनों के उपयोग तथा नकल जैसी चीजों को रोकने के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन भी किया गया है।