बलरामपुर

पिकअप से कोयला तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
02-Mar-2025 8:32 PM
पिकअप से कोयला तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 2 मार्च। बलरामपुर जिले की राजपुर पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान महान टू खदान के पास कोयला तस्करी करती एक पिकअप को जब्त कर चालक को 3 टन कोयला के साथ गिरफ्तार किया है।

बीती रात तस्करों द्वारा एक पिकअप में तीन टन कोयला लेकर ईंट भ_ा में खपाने जा रहा था। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को देखकर पिकअप चालक भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

पकड़े गए कोयले की कीमत लगभग 12 हजार रुपये बताई जा रही है। कोयला गमला र्इंट भ_ा में खपाने जा रहा था।

राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि राजपुर पुलिस लगातार कोयला खदान के पास गश्त कर रही है। बीती रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि महान टू खदान पास से एक पिकअप से कोयला तस्करी की जा रही है। मौके में जाकर देखे तो महान टू खदान पास से एक पिकअप वाहन से तस्कर कोयला ले जा रहे थे। इसी बीच राजपुर पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन चालक के साथ पकड़ लिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि इसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप चालक हीराधन देवांगन निवासी गांधीनगर अंबिकापुर के द्वारा पिकअप से लगभग तीन टन कोयला जिसकी कीमत 12 हजार है, को जब्त कर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।


अन्य पोस्ट