बलरामपुर

नवनिर्वाचित जिपं सदस्य को मिला प्रमाण-पत्र
26-Feb-2025 9:04 PM
नवनिर्वाचित जिपं सदस्य को मिला प्रमाण-पत्र

मंत्री नेताम के प्रति जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 26 फरवरी। बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 विजयनगर के 30 ग्राम पंचायत के बीच से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतने वाले बद्री यादव को जिला पंचायत सीईओ और रिटर्निंग ऑफिसर नयनतारा सिंह तोमर के द्वारा जीत का प्रमाणपत्र सौंपा गया।

बद्री यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है। हम उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे। जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।  चुनाव से पहले मैंने यह प्रण लिया था कि खाली पैर बिना चप्पल के रहकर धरती माता और गौमाता देव तुल्य जनता की सेवा करेंगे। क्षेत्र क्रमांक 06 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बद्री यादव ने मंत्री रामविचार नेताम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट