बलरामपुर

नवविवाहिता की हत्या, पति-सास गिरफ्तार
25-Feb-2025 10:56 PM
नवविवाहिता की हत्या, पति-सास गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 25 फरवरी। नवविवाहिता की संदेहास्पद मृत्यु में उसके पति एवं सास की संलिप्तता पायी गयी है। मर्ग जांच उपरांत मृतिका का हत्या किया जाना पाये जाने से आरोपी पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ 17 फरवरी को प्रार्थी संजय अगरिया जवाहर नगर के द्वारा थाना बलरामपुर उपस्थित आकर मर्ग कराया गया कि उसकी पत्नी  दीपा अगरिया अचानक घर में बेहोश हो जाने से जिला अस्पताल बलरामपुर लाया गया था जिसे डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत्यु हो जाना बताया गया।

सूचना पर थाना बलरामपुर में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण की मृतिका नवविवाहिता होने से मर्ग जांच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलरामपुर के द्वारा की गई।

मर्ग जांच पर मृतिका दीपा अगरिया की मृत्यु शराब पीने से मना करने पर वाद विवाद के दौरान पति संजय अगरिया द्वारा जान से मारने के नीयत से गला दबाकर हत्या करने से होना पाया गया जिसमें मृतिका की सास राजकुमारी अगरिया के द्वारा वास्तविक घटना को छिपाते हुए मनगढ़ंत साक्ष्य गढक़र पुलिस को गुमराह कर घटना में संलिप्त होना पाया गया।

आरोपीगण के विरुद्ध थाना बलरामपुर में मामला दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आरोपीगण को गिरफ्तार करने के सम्बंध में थाना प्रभारी बलरामपुर को निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना पर आरोपीगण के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से पर 25 फरवरी को संजय अगरिया निवासी ग्राम जवाहर नगर थाना बलरामपुर एवं राजकुमारी अगरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट