बलरामपुर

कैबिनेट मंत्री पर कथित अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज
05-Mar-2025 9:31 PM
कैबिनेट मंत्री पर कथित अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 5 मार्च। रामानुजगंज विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पर अभद्र टिप्पणी करना नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श पर भारी पड़ गया है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता की लिखित शिकायत पर आज रामचंद्रपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

पूरा मामला 28 फरवरी का बताया जा रहा है। रामचंद्रपुर में विजय जुलूस के दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श का कथित वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ। जिसमें बख्श छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम पर अपमानजनक और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते दिखे। जिसके बाद भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने अभद्र टिप्पणी मामले में रामानुजगंज थाना पहुंचकर मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रामानुजगंज पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को रामचंद्रपुर थाने में भेजा दी। जहां पुलिस बीएनएस की धारा 296 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट