बलरामपुर

बलरामपुर, 28 फरवरी। अग्रणी बैंक प्रबंधक के नेतृत्व में मनीवाइज-वित्तीय साक्षरता केन्द्र द्वारा जनपद कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में ‘‘हाउस वाईफ, वर्किंग वुमेन, महिला उद्यमी’’ थीम पर आधारित वित्तीय साक्षरता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद कार्यालय के कामकाजी महिलाएं एवं 80 स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुईं।
अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा महिलाओं को ऋण के पैसे से सही सदुपयोग कर अपनी आय में वृद्धि पर जोर दिया और बैंक को सही समय पर ऋण की राशि वापस करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही प्राथमिकताओं का चयन, महीने का बजट बनाना, पंजीकृत संस्था से ही लोन लेना, स्वस्थ क्रेडिट स्कोर रखना, बैंक खातों के प्रकार, निवेश एवं बचत का विविधीकरण डिजिटल बैंकिंग के सही उपयोग संबंधित विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक के. एम. सिंह ने कहा कि व्यवसायी, घरेलू स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को इस आयोजन के माध्यम से नारी समृद्धि की ओर तेजी से अग्रसर होंगे। इसके साथ ही विगत दिवस रामचन्द्रपुर (आरागाही) में वित्तीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि मनीवाइज वित्तीय साक्षरता केन्द्र बलरामपुर एक भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर द्वारा मनोनीत एवं लीड बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्पॉन्सर संस्था है।