‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जनवरी। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल, कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मधु गुप्ता एवं निर्दलीय प्रत्याशी राहुल जीत सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल एवं कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मधु गुप्ता के द्वारा पार्टी पदाधिकारियों एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों के साथ मां महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना कर रैली निकालकर नामांकन पत्र दाखिल किया गया।
दोनों प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के द्वारा शक्ति प्रदर्शन के साथ आज रैली निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल किया गया। भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमन अग्रवाल के साथ आज नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री प्रभात झा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आर के पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैया लाल अग्रवाल, सुभाष जायसवाल, सुभाष केसरी, राजेश सोनी, पुरोहित नंद कुमार पांडे, गोपाल गुप्ता, गायत्री परिवार के एस पी निगम, टी आर शर्मा अंजुमन कमेटी के सदर रागिब खान मौलाना हाजी बसीर, जमरूद्दीन मंसूरी, करीम खान, मोहम्मद जसीम मंसूरी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।
वहीं मधु गुप्ता के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, अजय सोनी, अशोक जायसवाल, विकास दुबे, सुधा जायसवाल सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।
रमन अग्रवाल ने मां की मौजूदगी में भरा नामांकन
भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार और लगातार दो बार से नगर पंचायत की सत्ता संभाल रहे रमन अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं अपनी माता श्रीमती विमला देवी की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस दौरान रमन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर विश्वास करते हुए लगातार तीसरी बार मुझे उम्मीदवार बनाया है मैं अपने शहर की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनके विश्वास पर सदा खरा उतरूंगा।
भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी- एक वार्ड से लेकर 15 वार्ड तक भाजपा के पार्षद पद के प्रत्याशी क्रमश: सुमित गुप्ता, सुरेश पुरी,अरुण नागवंशी, ललिता कश्यप, विजय रावत, विकास गुप्ता, अर्जुन दास, सुषमा केसरी, रमेश गुप्ता, पवन गुप्ता, मनीषी गुप्ता, शीला जयसवाल, मनीता शर्मा, उषा गुप्ता, सिद्धांत यादव है।
कांग्रेस से पार्षद पद के प्रत्याशी- रानू प्रजापति, अरुण अग्रवाल, अशोक गोंड, प्रतीक सिंह, नरेश रवि, कौशल जैसवाल, सनोज दास, रूपवंती जायसवाल, सरिता सोनी, जानू कश्यप, सुधा जायसवाल, सविता सोनी, पुष्पा श्रीवास, संजना गुप्ता, मुकेश गुप्ता है।