बलरामपुर

गोल्डन गुप्ता और शाहिद अंसारी अधिवक्ता बने
25-Feb-2025 11:01 PM
गोल्डन गुप्ता और शाहिद अंसारी अधिवक्ता बने

रामानुजगंज, 25 फरवरी। जिला- बलरामपुर- रामानुजगंज के  भंवरमाल के गोल्डन गुप्ता (अंश) एवं रामानुजगंज के शाहिद अंसारी को स्टेट बार काउंसलिंग के द्वारा अधिवक्ता घोषित कर दिया गया है। अधिवक्ता बनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में आज गोल्डन गुप्ता (अंश) एवं शाहिद अंसारी अधिवक्ता के रूप में सदस्यता लिए।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनूप तिवारी एवं सचिव अजीत जयसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता आरके पटेल सनाउल्लाह अंसारी,  संतोष पांडे ,ने गोल्डन गुप्ता (अंश)और शाहिद अंसारी (एस. हुसैन)को बधाई देते हुए कहा कि आप अपनी वकालत के जरिए संविधान की गरिमा को बनाए रखते हुए जनहित में कार्य करेंगे। उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिए ।


अन्य पोस्ट