बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 1 मार्च। बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर के वार्ड नंबर 03 में जमीन का सीमांकन करने गए राजस्व की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। राजस्व की सात सदस्यों की टीम वहाँ पर सीमांकन के लिए पहुंची हुई थी। सीमांकन के बाद इन पर नाराज दूसरे पक्ष ने मोटरसाइकिल चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में एक राजस्व निरीक्षक के हाथ में हल्की चोट लगी है। घटना के बाद सीमांकन के लिए गए राजस्व की टीम ने राजपुर एसडीएम से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
घटना 28 फरवरी शुक्रवार की है, जब राजस्व की टीम ने न्यायालय तहसीलदार के 20 फरवरी के आदेश के परिपालन में वार्ड क्रमांक 03 में शराब भ_ी के पास खसरा नम्बर 3/1,3/2,3/3,3/56 ठूँठ भूमि का सीमांकन कार्य करने गए थे। पूरी भूमि के नाप जोख करने के दौरान राजपुर निवासी गोवर्धन पैकरा एवं सोबरन पैकरा द्वारा शराब भठ्ठी वाले सीसी सडक़ पर अपनी मोटरसाइकिल से तेज रफ्तार से चलाते हुए आकर राजपुर महुआपारा निवासी प्रवीण अग्रवाल एवं सीमांकन के लिए उपस्थित राजस्व कर्मचारियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में राजस्व निरीक्षक के उंगली में चोटें आई है, वहीं तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को अपनी ओर आता देख कर्मचारियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई है।
राजस्व टीम पर हमले के बाद वहाँ पर मामला काफी गरमा गया था, लेकिन पुलिस की टीम के रहने के कारण एक बड़ा विवाद टल गया है।
इस पूरे मामले को लेकर राजस्व की टीम ने एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर से लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। इस मामले में एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर ने कहा कि सीमांकन करने गए राजस्व टीम की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। पीडि़त का बयान लिया जा रहा है उसके बाद आगे कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें भी इसकी जानकारी है एसडीएम की तरफ से पत्र आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।