बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 24 फरवरी। नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख एवं नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में 150 से अधिक नगरवासी प्रयागराज संगम तट पर महाकुंभ स्नान करने पहुंचे।
रामानुजगंज क्षेत्र से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने पहुंच रहे हैं। लोगों की आस्था एवं विश्वास देखते बन रही है। प्रयागराज में करोड़ों की भीड़ के बीच क्षेत्र से लोगों का जाना कम नहीं हो रहा है।
रविवार को रामानुजगंज से प्रयागराज के संगम तट पर गंगा स्नान करने 150 से अधिक नगरवासी नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंचे। महाकुंभ के समापन का समय नजदीक होने के कारण भारी भीड़ उमड़ी थी।
कई किलोमीटर पैदल चलकर नगर पालिका अध्यक्ष सहित नगरवासी संगम घाट तक पहुंचे। रमन अग्रवाल ने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि त्रिवेणी के संगम में महाकुंभ के अवसर पर हम सब स्नान करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि कुंभ मेला धार्मिक पर्व होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति आध्यात्मिकता और एकता का प्रतीक है। इस दौरान साथ में गए प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी धनंजय पांडे और गायत्री परिवार के एसपी निगम के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ सभी को आस्था की डुबकी लगवाते हुए पूजा-अर्चना भी कराया गया।
महाकुंभ में स्नान करने के दौरान प्रमुख रूप से अनूप कश्यप, अनीता रमेश गुप्ता, मनीषी अजीत गुप्ता, ललिता प्रमोद कश्यप, सुमित गुप्ता, रिंकी विकास केसरी, अमित गुप्ता, पप्पू केसरी बिगुदास, सुमिला कुशवाहा, किरण ललन पासवान, सरस्वती अशोक ठाकुर, शशि रामध्यान गुप्ता, राजकुमारी रोहित पासवान, अनिल बुतरू, सीता अनिल पुरी, लाखों पुरी, आशा इंद्रदेव बर्मन, सरिता शंभू प्रजापति, ललित गुड्डू पासवान, शकुंतला पुरी, चंदन गुप्ता, विपुल गुप्ता, पंकज गुप्ता, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।