मोहभठ्ठा से हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 मार्च। नवा रायपुर स्थित महानदी, इंद्रावती भवन के दो हजार कर्मचारियों का 15 वर्षों का लंबा इंतजार तीन दिन बाद 30 मार्च को खत्म होने जा रहा है। रायपुर सिविल स्टेशन से नवा रायपुर होकर अभनपुर के बीच ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी बिलासपुर के मोहभ_ा सभा स्थल से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
रेल मंडल के सीनियर डीसीएम श्री त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ से चर्चा में बताया कि प्रस्ताव जोन से मंजूर कर बोर्ड की अनुमति के लिए भेजा गया। एक दो दिन में अनुमति मिल जाएगी ।
वहीं अन्य सूत्रों ने बताया कि यह लोकल ट्रेन सेवा मेमू (मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रैक से संचालित होगी। जो रायपुर से अभनपुर तक दिन में चार फेरे करेगी। इसकी टाइमिंग कुछ इस तरह से तय की जा रही है कि?? नवा रायपुर स्थित मंत्रालय, संचालनालय, पीएचक्यू और दफ्तरों के स्टाफ के लिए सुविधा जनक हो । इस ट्रेन का नवा रायपुर (सीबीडी) एराइवल सुबह 9.15होगा।और शाम में रायपुर के लिए रिटर्न 5.30 बजे होगा। इस ट्रेन के चार स्टापेज रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी अभनपुर होंगे।
इस टाइमिंग से दुर्ग और बिलासपुर की अन्य लोकल ट्रेनों को कनेक्ट किया जाएगा। ताकि अप डाउन करने वाले कर्मचारियों को आसानी हो। इस समय इनके लिए स्टेशन से नवा रायपुर के लिए सुबह 8.30 बजे से हर आधे घंटे में बीआरटीएस की लो फ्लोर बसे चलाई जा रहीं हैं। लोकल ट्रेन चलने पर बसें कम की जा सकती हैं।
इस लाइन पर यात्री ट्रेनों को चलाने मुख्य संरक्षा आयुक्त (सी आर एस) बीके मिश्रा ने बीते 17 फरवरी को निरीक्षण बाद हरी झंडी दी थी।
दो ट्रेनों के चार फेरे
पहली ट्रेन सुबह 9 बजे रायपुर सिविल स्टेशन से रवाना होकर 9.18 मंदिर हसौद,9.32सी बी डी,9.50 केंद्री,10.10 अभनपुर। वापसी में 10.20 अभनपुर से रवाना 10.28 केंद्री,10.42 सीबीडी, 11 मंदिर हसौद,11.45बजे रायपुर। शाम 4.20बजे रायपुर,4.39 मंदिर हसौद, 4.52 सीबीडी,5.10 केंद्री,5.30अभनपुर। वापसी 6.10 बजे अभनपुर से रवाना होकर 6.18 केंद्री, 6.32सीबीडी,6.45मंदिर हसौद,7.20 रायपुर।
पीएम मोदी ये रेल योजनाएं भी शुरू करेंगे
निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाईन (23 किमी, लागत 347 करोड़), राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाईन (31 किमी, लागत 328 करोड़), दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी रेल लाईन ( 16 किमी, लागत 256 करोड़), करगी रोड-सल्का रोड (8 किमी, लागत 95 करोड़), खरसिया-झाराडीह पांचवी रेल लाइन (6 किमी, लागत 80 करोड़) भिलाई से दुर्ग के बीच लिंक केबिन चौथी लाईन (12 किमी 233 करोड़) और सरगबुंदिया-मड़वारानी तीसरी एवं चौथी रेल लाइन (12 किमी लागत 168 करोड़) कुल 1507 करोड़ के परियोजना की आधारशिला रखेंगे.