रायपुर

आठ दिनों की नवरात्रि कल से, द्वितीया-तृतीया एक दिन
29-Mar-2025 4:14 PM
आठ दिनों की नवरात्रि कल से,  द्वितीया-तृतीया एक दिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। 
कल से चैत्र नवरात्रि शुरूआत हो रही है। इसे लेकर राजधानी सहित प्रदेश भर के देवी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है। वहीं चैत्र महीने में देवी भक्त घरों में भी जवारा ज्योति कलश की स्थापना करते है। इस बार माता पंचग्राही मुहूर्त में हाथी पर सवार होकर आ रही है। जो कि भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाला होगा। आठ दिनों की नवराति में द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ रहा है। कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त 30 अपै्रल को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा। जो सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगा। घटस्थापना की शुभ अवधि 4 घंटे 8 मिनट की है। इस बार मंदिरों में भक्तों की आस्था और भक्ति के चलते मंदिर प्रबंधन ने ज्योति कलश स्थापना के लिए साज सज्जा के साथ तैयारियां पूरी कर ली है। राजधानी के ऐतिहासिक महामाया मंदिर में 11,000 ज्योति कलश, काली मंदिर में 4,001, कंकाली मंदिर में 1,100, और दंतेश्वरी मंदिर में 1,500 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

मनोज शुक्ला ने बताया कि भगवती महामाया देवी मंदिर ज्योत माचिस की तिलीयों से नहीं बल्कि चकमक पत्थर की चिंगारी से प्रज्वलित की जाती है। प्रधान ज्योत प्रज्वलित करने से पहले मंदिर प्रांगण में 2 से 10 वर्ष की कन्या की विशेष पूजा की जाती है।  पूजन के बाद कन्या के हाथों से यह ज्योत प्रज्वलित कराई जाती है।

 

घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त
कलश स्थापना का अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर प्रारंभ होगा और दोपहर 12 बजकर 50 मिनट मिनट पर समाप्त होगी। अभिजित मुहूर्त की कुल अवधि 50 मिनट रहेगी।


अन्य पोस्ट