रायपुर

सीआर अचल संपत्ति विवरण अब ऑनलाइन
28-Mar-2025 6:53 PM
सीआर अचल संपत्ति विवरण अब ऑनलाइन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मार्च। सरकार ने अपने पौने पांच लाख अधिकारी कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन (सीआर)एवं अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन जमा करने के निर्देश जारी किए है। यह प्रदेश के शासकीय सेवकों के लिए एक राहत भरी खबर है।अब समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लंबे समय से यह मांग करता रहा है ।मुख्य सचिव अमिताभ जैन के हस्ताक्षर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि शासकीय सेवकों के एच आर प्रबंधन को डिजिटल रूप से सुदृढ़ करने वर्तमान में स्मार्ट परफार्मेंस एप्राइजल रिपोर्ट रिकार्डिंग आनलाइन  स्द्वड्डह्म्ह्ल विंडो (स्पेरो) पोर्टल के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य पुलिस , राज्य वन सेवा एवं छत्तीसगढ़ सचिवालय सेवा के अधिकारियों / कर्मचारियों के ऑनलाईन गोपनीय प्रतिवेदन एवं अचल संपत्ति विवरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं।

द्वितीय चरण में  स्कूल शिक्षा  शिक्षक संवर्ग,  उप पुलिस अधीक्षक के नीचे स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी यथा पुलिस संवर्ग/आरक्षक, उच्च शिक्षा  के प्राध्यापक संवर्ग, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी / पर्यवेक्षक संवर्ग एवं अन्य , स्टॉफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, पर्यवेक्षक संवर्ग में किया जाएगा।


अन्य पोस्ट