रायपुर

खरोरा डकैती 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, राधेलाल की चुप्पी जांच में बड़ी दिक्कत
29-Mar-2025 4:07 PM
खरोरा डकैती 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, राधेलाल की चुप्पी जांच में बड़ी दिक्कत

डॉग भी तालाब तक जाकर लौट रहा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च।
 खरोरा के केवराडीह डकैती के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। अब पुलिस पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया है। पुलिस  जांच में  सबसे बड़ी दिक्कत पीडि़त के खुलकर जानकारी न देना बता रही है ।

बता दें कि शुक्रवार रात 2.30-3 बजे के बीच केवराडीह निवासी राधेलाल भारद्वाज के घर सात डकैतों ने दबिश दी थी। और पूरे परिवार को बंधक बनाकर जेवर और नगद कुल  6 लाख रूपए लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद से दिनभर हुई पड़ताल में थाना स्टाफ क्राइम ब्रांच, डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को कोई मजबूत सुराग हाथ नहीं लगा है।खोजी कुत्ता, राधेलाल के घर से गांव के बाहर लाली डबरी (तालाब) तक दो बार जाकर लौट आया ।और उसके बाद तो बलौदाबाजार जाने वाला हाईवे लग जाता है । ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही है कि डकैती उसी रास्ते से आए और वारदात कर उसी रास्ते फरार हो गए। एफएसएल की टीम राधेलाल के घर की दीवार,बरामदे और जेवर नगदी रखे स्थानों में पैर,उंगली के प्रिंट लेकर उनका पुराने चोर और अन्य अपराधियों के निशान से मिलान कर पतासाजी कर रही है । इधर राधेलाल और परिजनों से पूछताछ करने वाले थाना और क्राइम ब्रांच के कर्मियों ने बताया कि पीडि़त परिवार खुलकर कुछ नहीं बता रहा है । राधेलाल भी अपनी गतिविधियों पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है । राधेलाल मजबूत माली हालत का व्यक्ति है। वह जेसीबी, हार्वेस्टर ट्रैक्टर का मालिक है। और आसपास के गांव में सूदखोरी का भी काम करता है। 


 

खरोरा पुलिस ने बलौदाबाजार, बेमेतरा और अन्य पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई है। कि कहीं भी रकम बंटवारे को लेकर कोई विवाद झगड़े हो तो गंभीरता से पड़ताल करें। चूंकि डकैत दबिश के वक्त छत्तीसगढ़ी बोल रहे थे, इसलिए इस घटना में बाहरी गिरोह के होने की संभावना नहीं हैं ।


अन्य पोस्ट