रायपुर

छग के कर्मचारियों को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता घोषित करें- झा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा में बिलासपुर मां महामाया की भूमि में नवरात्रि के प्रथम दिन आगमन हो रहा है। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने मोदी से अपील की है कि मां भगवती की धरा में प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को समानता का संदेश देते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के समान दो प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा कर नवरात्रि का सौगात देना चाहिए। श्री झा ने कहा है केंद्रीय कर्मचारियों का 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक में घोषित किया गया है। इसके बाद अब साय सरकार को भी भुगतान की घोषणा करनी चाहिए।
आदेश जारी कर मोदी की गारंटी पूरा करें
रायपुर, 29 मार्च।भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से राज्य में पेंशनरों को भी केंद्र के समान केन्द्र के देय तिथि से क्रमश: जुलाई 24 से बकाया 3त्न तथा जनवरी 25 से 2 प्रतिशत एरियर सहित कुल 5त्न प्रतिशत डीआर देने के आदेश जारी कर मोदी की गारंटी को पूरा करने की मांग की है। महासंघ के नेता वीरेन्द्र नामदेव, जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, प्रदेश में विभिन्न जिलों के नेता बी के वर्मा दुर्ग, आर एन टाटी बस्तर, राकेश जैन बिलासपुर, आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, ओ पी भट्ट कांकेर, एस के घातोडे कोंडागांव, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के कनौजिया सुकमा , पी एन उडक़ुड़े दंतेवाड़ा, एस के देहारी नारायणपुर, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी, प्रेमचंद गुप्ता बैकुंठपुर , सन्तोष ठाकुर सूरजपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, महावीर राम बलरामपुर, रमेश नंदे जशपुर नगर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, पुरषोत्तम उपाध्याय सक्ती, एम एल यादव कोरबा, अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,कुंती राणा, अनूप श्रीवास्तव, ओ डी शर्मा, अनिल तिवारी, नारायण प्रसाद यादव, जगदीश सिंह, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद ने धारा 49 विलोपित करने की मांग की ।