सोमनी के कारोबारी पुलिस गिरफ्त से बाहर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जून। शिवनाथ नदी के मोहड़ घाट में अवैध रेत खनन का विरोध करने के दौरान ग्रामीणों पर फायरिंग करने की घटना ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है। कांग्रेस ने घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ में चल रहे अवैध रेत उत्खनन का विरोध करने वाले ग्रामीणों पर गोलीबारी करने की घटना की निंदा की है।
उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू के नेतृत्व में 6 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में कांग्रेस विधायकद्वय भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, हर्षिता बघेल के अलावा जिलाध्यक्ष भागवत साहू तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा को सदस्य नियुक्त किया है। कांग्रेस की जांच कमेटी जल्द ही प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीडि़त परिजन और ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात करेगी। प्रकरण की वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित की जाएगी।
इधर सोमनी के कारोबारी अभिनव तिवारी उर्फ चीनू महाराज को लेकर पुलिस की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि तिवारी का जेसीबी और हाईवा वाहन रेत उत्खनन में उपयोग हो रहा था। ऐसे में पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते तिवारी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपना रूख साफ नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सोमनी के एक होटल में फायरिंग करने वाले गुर्गों के साथ एक बैठक कर अवैध रेत उत्खनन की योजना तैयार की गई थी। जिले में रेत उत्खनन को लेकर प्रशासन भी लापरवाह दिख रहा है। बताया जा रहा है कि शिवनाथ नदी के तटीय इलाकों में रेत माफियाओं की गिद्ध नजर है। पुलिस ने घटना की जांच करते हुए अब तक माफियाओं पर सख्ती नहीं बरती है। ऐसे में दीगर राज्य के गुर्गेे शहर में हथियार की नोक पर अवैध उत्खनन कर रहे हैं।