राजनांदगांव

स्कूली बच्चों को दी सायबर जागरूकता की जानकारी
22-Aug-2025 3:52 PM
स्कूली बच्चों को दी सायबर जागरूकता की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त
। भारतीय स्टेट बैंक एवं डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शा.उ.मा. शाला रामाटोला के स्कूली बच्चों को सायबर जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक किया गया।
डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा रामाटोला स्कूल में सायबर जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को सायबर फ्रॉड के संबंध में जागरूक किया। साथ ही  बच्चों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें भविष्य में ऑनलाईन खतरों से सुरक्षित रहने की प्रेरणा मिली।

मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एसओपी के पालन में एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व डोंगरगढ़ एसडीओपी  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र के स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सायबर फ्रॉड के प्रति जागरूक करने सायबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में 20 अगस्त को ग्राम रामाटोला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सायबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों एवं आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी और सायबर अपराधों से सुरक्षित रहने जागरूक करना है। कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक नरेश बंजारे द्वारा अॅनलाइन बुलिंग, फिशिंग और ओटीपी लेकर धोखाधड़ी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की सायबर अपराध होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाइन नंबर 1930 फोन कर शिकायत दर्ज कराने कहा गया।


अन्य पोस्ट