‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों के लिए कुल 68 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्र. 1 पटेवा के लिए दीपकबाई चन्द्रकाम, किरण बारले, मधु बघेल, प्रतिक्षा भंडारी, वैजन्त्री देवी साण्डे, निर्वाचन क्षेत्र क्र.2 लिटिया के लिए चित्रलेखा वर्मा, कविता साहू, ललिता साहू, रामकुमारी देवांगन, रामेश्वरी साहू, शीला सिन्हा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 3 टेड़ेसरा के लिए अंगेश्वर कुमार देशमुख, भागवतदास साहू, चंदन सिंह कश्यप, चंद्रिका प्रसाद तिवारी, धनेन्द्र कुमार साहू, मधुकर बंजारे, रमेश कुमार पांडेय, संजय कुमार यादव, संतोष कुमार देशमुख, सुरेन्द्रदास वैष्णव, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 4 सिंघोला के लिए देवकुमारी साहू, एकता चन्द्राकर, गीता साहू, मधुबाला देशमुख, संध्यादास वैष्णव, शालिनी संध्या टोप्पो, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 5 अर्जुनी के लिए भोजेश्वरी साहू, इन्दूमती साहू, रिता नाहटा, विमल साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 6 आसरा के लिए जागृति यदु, नीलम साहू, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 7 तुमड़ीबोड़ के लिए दीपक कुमार सिन्हा, गिरधर वर्मा, होमदत वर्मा, जितेन्द्र सिन्हा, महेन्द्र कुमार यादव, महेन्द्र वैष्णव, निर्मला सिन्हा, रामनाथ वर्मा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 8 बेलगांव के लिए अनिता तिवारी, कविता अग्रवाल, किरण साहू, पुष्पा वर्मा, सिंधु टांडिया, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 9 राका के लिए प्रभाबाई साहू, प्रशांत कोडापे, रधुवर प्रसाद अग्रवाल, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 10 बोरतलाब के लिए अनिता ठाकुर, रामछतरीबाई चन्द्रवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 11 बम्हनी चारभाठा के लिए अश्वनी मंडलोई, बिरमबाई मंडावी, ईगलाबाई कतलम, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 12 गैंदाटोला के लिए आंजेन दास बंजारे, अलखराम साहू, चुम्मनलाल साहू, गिरधारी धनेश, हीरेन्द्र कुमार साहू, किरण वैष्णव, किरण साहू, कौलेश्वर साहू, लेखराम चंद्रवंशी, डॉ. प्रकाश शर्मा, राजकुमारी सिन्हा, निर्वाचन क्षेत्र क्र. 13 कमर्दा के लिए गोपाल सिंह भुआर्य, कांति भंडारी, प्रताप सिंह धावड़े ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।