राजनांदगांव

ट्रेन से शराब लाने वाला आरोपी गिरफ्तार
22-Aug-2025 12:04 AM
ट्रेन से शराब लाने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 21 अगस्त। महाराष्ट्र निर्मित शराब को साल्हेकसा से ट्रेन में लाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र राज्य निर्मित 230 नग पौवा शराब कीमती 9200 रुपए के साथ गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, अवैध शराब बिक्री, तस्करी, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।  

इसी कड़ी में 19 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब को 02 काले रंग के बैग में भरकर साल्हेकसा से ट्रेन में बैठकर डोंगरगढ़ ला रहा है। सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते आरोपी को पुराना रेलवे फाटक के आगे  मेला ग्राउंड के सामने रेड कार्रवाई किए, जहां  मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति 02 बैग लेकर रेलवे स्टेशन से पहले पुराना रेलवे फाटक के पास उतरकर जा रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकडक़र पूछने पर अपन नाम राहुल नंदेश्वर 22 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड नं. 02 डोंगरगढ़ का रहने वाला बताया।  आरोपी के कब्जे के दोनो बैग को चेक करने पर दोनों बैग में प्लास्टिक पौवा 90 एमएल वाला कुल. 230 नग पौवा कीमती 9200 रुपए मिला, जिसे जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अप.क्र. 413/2025 धारा. 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट