अब तक पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। बहुचर्चित मोहड़ रेत उत्खनन के दौरान गोलीबारी की घटना में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से तलाश कर रही है। इससे पूर्व पुलिस ने जेसीबी चालक, पार्षद और वाहन मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 11 जून को रात्रि करीबन 7-7.30 बजे ग्राम मोहड़ नदी में अवैध तरीके से रेत निकालने के लिए रैम्प निर्माण के लिए जेसीबी चालक पहुंचा था, जिसे रोकने कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कार में 7-8 लोग उतरकर ग्रामीणों से मारपीट करते फायरिंग की। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 257/2025 अपराध धारा 109(2), 191(2), 191(3), 190, 296, 115(2), 351(2) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं मायनिंग एक्ट की धारा 21 कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी जेसीबी चालक भगवती निषाद 49 निवासी ग्राम झोला थाना अंडा जिला दुर्ग, पार्षद संजय रजक 48 वर्ष निवासी मोहड़ राजनांदगांव एवं वाहन मालिक अभिनव तिवारी 42 साल निवासी ग्राम सोमनी राजनांदगांव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
प्रकरण के विवेचना के दौरान प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया है। गठित टीम द्वारा प्रकरण के घटना में संलिप्त आरोपी अतुल सिंह तोमर 24 साल निवासी गायत्री विहार कॉलोनी पिंटो पार्क मुरार ग्वालियर मध्यप्रदेश् को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर घटना में शामिल रहकर गोली चलाकर अपराध करना स्वीकार किया, जिसे 15 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने के उपरांत आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव भेजा गया। मामले से संबंधित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित कर सरगर्मी से पता तलाश किया जा रहा है।
एक नेता का भी नाम आया सामने
मोहड़ रेत उत्खनन मामले में एक नेता का नाम भी पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि अभी पुलिस को फायरिंग करने वाले अन्य आरोपियों की तलाश है।
खनिज अधिकारी निलंबित
मोहड़ के शिवनाथ नदी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन मामले में जिला खनिज अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया गया कि छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव एम. चंद्रशेखर ने एक आदेश जारी कर खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के प्रकरणों में प्रभारी नियंत्रण एवं समुचित कार्रवाई नहीं कर पाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। प्रवीण चंद्राकर को मुख्यालय रायपुर में संलग्न किया गया है।
एएसपी करेंगे जांच
सोमनी थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन का कथित आडियो जारी होने के पश्चात जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक को जिम्मेदारी दी गई थी। अब पुलिस अधीक्षक ने नायक के स्थान पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।