राजनांदगांव
राजनांदगांव, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने हेतु स्वदेशी वस्तुओं को जन-जन तक पहुंचने का अभियान चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शुरू कर दिया है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कमलेश बैद ने बताया कि एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत को गुलाम बना दिया था। आज हजारों की संख्या में विदेशी कंपनियां भारत में व्यापार कर रही हैं और भारत के लोकल प्रोडक्ट गुणवत्ता पूर्ण होने के बाद भी लोगों की हीन मानसिकता के कारण पिछड़ते जा रहे हैं। सभी लोगों में लोकल के प्रति स्वाभिमान जगाने जन जागरण अभियान चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा शुरू किया जा रहा है और सभी व्यापारी मिलकर इस अभियान को शुरू कर रहे हैं। इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यापारी अपने ग्राहकों को स्वदेशी के बारे में समझाएंगे।
चेम्बर ऑफ कामर्स के जिला महामंत्री अरूण डुलानी एवं रानू जैन ने बताया कि कल शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ के नारों के साथ जन जागरण रैली बालाजी मंदिर गंज लाइन से निकलेगी, जो की भारत माता चौक, रामाधीन मार्ग, कामठी लाइन होते हुए जयस्तंभ चौक जाएगी। रैली में प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद डड्डा, आलोक बिंदल, ज्ञानू बाफना एवं भीमन धनवानी तथा प्रदेश मंत्री तरुण लहरवानी तथा अमर लालवानी उपस्थित रहेंगे। चेम्बर ऑफ कामर्स के कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को इस महत्वपूर्ण आयोजन में भागीदारी का आह्वान किया है।


