राजनांदगांव
सायबर जागरूकता व नशे के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त। थाना डोंगरगढ़, लालबाग एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा स्कूली बच्चों को सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध जागरूक किया गया। थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र के हाईस्कूल रामाटोला, थाना लालबाग क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्र के हाईस्कूल ग्राम हरदी के 260 से अधिक स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास संस्था द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान में किशोरी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण/ सायबर सुरक्षा जागरूकता एवं नशे के खिलाफ 20 अगस्त को कार्यक्रम थाना डोंगरगढ़ क्षेत्र के हाईस्कूल रामाटोला, थाना लालबाग क्षेत्र के हाईस्कूल ग्राम जंगलपुर एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान क्षेत्र के हाईस्कूल ग्राम हरदी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
थाना डोंगरगढ़ से उनि नरेश बंजारे, थाना लालबाग से उनि. ईशा ओगरे एवं पुलिस चौकी सुकुलदैहान से दीपचंद वर्मा द्वारा स्कूली छात्राओं को सायबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हाईस्कल की छात्राओं को सायबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि वे अपना पासवर्ड कभी भी किसी के साथ साझा न करें। अज्ञात लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी गई।
सोशल मीडिया पर फे्रंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले जांच करने हेतु कहा गया। सायबर बुलिंग, फर्जी अकाउंट और फोटो के दुरुपयोग के खतरे को समझाया गया। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 या पोर्टल पर शिकायत करने या अपने नजदीकी थाना क्षेत्र में जाकर सूचना देने हेतु कहा गया।
दोनों स्कूल से 260 से अधिक छात्राओं को सायबर अपराध एवं नशे की बुरी लत से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।


