राजनांदगांव

ईई, सब इंजीनियर-ठेकेदार समेत 4 के खिलाफ एफआईआर
23-Aug-2025 4:13 PM
ईई, सब इंजीनियर-ठेकेदार समेत 4 के खिलाफ एफआईआर

निर्माणाधीन गड्ढे में गिरकर युवक की मौत,

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 अगस्त। शहर के कन्हारपुरी वार्ड में निर्माणाधीन नाला में गिरकर एक युवक की जान गंवाने के मामले में आयुक्त के रिपोर्ट पर पुलिस ने नगर निगम के अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ गैर इरारदतन हत्या का मामला दर्ज किया है। इस घटना को लेकर निगम प्रशासन पर ऊंगलियां  उठ रही थी। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस ने भी जोरशोर से मुद्दा उठाया था। घटना की जांच के बाद आयुक्त ने लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस से आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कन्हारपुरी-लखोली मार्ग में निर्माणाधीन नाला में बाईक समेत गिरने से कन्हारपुरी के नौजवान युवक आकाश साहू की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से निगम के खिलाफ वार्ड में गुस्से के माहौल बन गया। महापौर मधुसूदन यादव ने घटनास्थल का मुआयना कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया था।

इसके बाद नगर निगम के ईई संजय कुमार वर्मा, उप अभियंता अशोक कुमार देवांगन, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम तथा ठेकेदार प्रखर श्रीवास्तव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।  सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक घटना की जांच कर रहे थे। निगम प्रशासन पर आरोप है कि डेढ़ माह पुराने निर्माणाधीन नाला में संकेतक और सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से युवक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि उपरोक्त सभी के खिलाफ 106(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट