राजनांदगांव

5 मवेशी मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई
21-Aug-2025 11:59 PM
5 मवेशी मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त।
सडक़ पर बैठे मवेशी मालिकों पर सोमनी पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। अभियान में पशु चिकित्सा विभाग, स्थानीय गौरक्षा समिति और गौ सेवक शामिल रहे। जीई रोड़ पर सडक़ पर बैठे मवेशियों के मालिकों की पहचान कर कार्रवाई की गई। बताया गया कि टेक नंबर का विश्लेषण कर दोषी पाए गए मवेशी मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 20 व 21 अगस्त की बीती रात को  नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन एवं थाना प्रभारी सोमनी उनि. प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पशु चिकित्सा विभाग, स्थानीय गौ रक्षा समिति एवं गौसेवकों को साथ लेकर जीई रोड़ पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सडक़ पर बैठे मवेशियों के मालिकों का टेक नंबर एनालिसिस कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। मवेशियों के संबंध में अपेक्षा पूर्ण आचरण कृत करते पाए जाने से जनसुरक्षा को खतरे में डालने का दोषी पाए जाने पर मवेशी मालिक दुर्जन साहू व योगेश्वर यादव दोनों निवासी टेडेसरा और चंद्रकांत साहू, छगनलाल यादव व अस्थिर राम साहू तीनों निवासी अंजोरा के विरूद्ध धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट