राजनांदगांव
नांदगांव के व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ बिलासपुर के व्यापारी ने दर्ज कराई एफआईआर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। शहर के एक अनाज कारोबारी पिता-पुत्र ने बिलासपुर के एक व्यापारी से 60 टन चना खरीदी करने के बाद सौदे के तहत भुगतान नहीं किया। काफी चक्कर लगाने के बाद बिलासपुर के व्यापारी ने चिखली पुलिस चौकी में शिकायत की है।
पुलिस ने अब तक इस मामले में गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया है। इस मामले को लेकर भी पुलिस के खिलाफ नाराजगी पनप रही है। इस संबंध में चिखली पुलिस चौकी प्रभारी अरूण नामदेव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के महेश नगर के रहने वाले मनोहर लाल माखीजा और उसका पुत्र राहुल माखीजा का तिलई में हरिओम शक्ति इंडस्ट्रीज स्थित है। पिता-पुत्र ने बिलासपुर शहर के तोरवा मंडी के कारोबारी विजय कुमार से 60 टन चना का सौदा किया। सौदा 40 लाख 73 हजार रुपए में तय हुआ। दोनों पिता-पुत्र ने अपने फर्म में 60 टन चना मंगवाया, लेकिन रकम देने में टालमटोल करते रहे। 5 मई 2025 को उक्त सौदे के तहत रकम नहीं मिलने से परेशान व्यापारी ने चिखली पुलिस में धोखाधड़ी के तहत शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने व्यापारी पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 318(4), 316(2), 351(3), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि प्रार्थी ने दो ट्रकों में 60 टन चना तिलई स्थित आरोपियों के फर्म में भेजा था, लेकिन आरोपियों ने चना को अपने फर्म में खाली करने के बजाय सोमनी स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखवाया, लेकिन रकम को देने से इन्कार कर दिया।
प्रार्थी बिलासपुर के अन्य व्यापारियों के साथ चना का रकम लेने पहुंचा तो आरोपियों ने फर्म में चने की सप्लाई नहीं होने का हवाला दिया और रकम देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद कोल्ड स्टोरेज के संचालक दिनेश कुकरेजा ने पूरे मामले में बिलासपुर के व्यापारी का पक्ष लेते दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ किए गए धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया। कोल्ड स्टोरेज संचालक ने पुलिस को बताया कि अलग-अलग तारीखों में 60 टन चना उसके कोल्ड स्टोरेज में रखवाया गया था। कोल्ड स्टोरेज संचालक द्वारा आरोपियों को दिए गए आवक पर्ची भी पुलिस को बतौर साक्ष्य दिया। पुलिस इस मामले में अब तक पिता-पुत्र के विरूद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई करने में देरी कर रही है। इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।


