राजनांदगांव
राजनांदगांव, 26 अगस्त। तीज त्यौहार के समय चेकिंग के नाम पर बाइक सवारों से जुर्माना वसूली पर कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से ऐसी अवैध वसूली बंद करने की मांग की है। मनमानी बंद नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। श्री अली ने कहा कि इन दिनों छग का प्रमुख तीज त्यौहार चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में माता-बहने अपने परिजनों के साथ मायके जा रही है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस पाइंट लगाकर ऐसे लोगों से अवैध वसूली करने में जुटी हुई है, जो सीधे तौर पर अमानवीय हरकत है।
लाइसेंस, गाड़ी के कागज और नियम विपरीत चलने की बात कहकर मनमाना चालान वसूला जा रहा है, जो पुलिस की मनमानी को उजागर कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालना छोडक़र पुलिस ने आउटर में पाइंट लगाया है, जहां ग्रामीण क्षेत्र में आवाजाही करने वाले बाइक सवारों को रोककर उनसे चालान के नाम पर वसूली की जा रही है। त्यौहार के दौरान ऐसी हरकत पुलिस की मनमानी को उजागर कर रही है। हालात यह है कि अपने बच्चों को स्कूल लेने जाने वाले पैरेंट्स पर भी पुलिस मनमाना चालान कर ही है।
श्री अली ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल अगर ऐसी मनमानी बंद न की तो ब्लॉक कांग्रेस आंदोलन करेगा। ट्रैफिक पुलिस अगर शहर सहित आसपास के ग्रामीणों को परेशान करना बंद नहीं करती तो ट्रैफिक थाना का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा। श्री अली ने पुलिस से तत्काल ग्रामीण इलाकों में लगाए गए पाइंट को बंद करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अपना प्रमुख त्यौहार मनाने दिया जाए। इस तरह उन्हें परेशान न किया जाए।


