राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अगस्त। छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने 40वें इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की पर्यटन संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी एवं देश-विदेश के पर्यटन उद्योग के प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
श्री शर्मा ने छत्तीसगढ़ में पर्यटन विकास हेतु उठाए जा रहे नवीन कदमों और राज्य की विशिष्टताओं को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अब एमआईसीई पर्यटन (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कान्फ्रेंस और एग्जीबिशन) के लिए भी तैयार है तथा राज्य बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने में सक्षम है।
श्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में एआईटीओ आयोजक टीम को छत्तीसगढ़ में अगला अधिवेशन आयोजित करने की दिशा में योजना बनाने हेतु आमंत्रित किया गया है। साथ ही अधिवेशन में उपस्थित सभी ट्रैवल ऑपरेटरों को भी छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया गया। श्री शर्मा ने पर्यटन निवेश और उद्योग सहयोग को आमंत्रित करते कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक अधोसंरचना का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है।


