राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त। कोलाहल अधिनियम एवं मोहल्ले में हो-हुडदंग और करने वाले आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अनावेदकों को गिरफ्तार कर मान. एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने साउंड सिस्टम को जब्त किया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा कोलाहल एवं आपराधिक, असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कड़ी में थाना बसंतपुर पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सूत्रों का कहना है कि थाना बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली कि नंदई कुंआ चौक के पास अत्याधिक आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहा है। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है, जिसे तत्काल संज्ञान में लेते अनावेदक निकेश कौशिक 29 साल साकिन कुंआ चौक सतनामी पारा राजनांदगांव के विरुद्ध धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत साउंड सिस्टम को जब्त कर ईश्तगाश तैयार कर मान. न्यायालय में पेश किया गया।
इसी तरह थाना बसंतपुर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वालों के विरूद्ध दीपेन्द्र गोड 26 साल साकिन बंगालीचाल बसंतपुर, भूषण उइके 28 साल साकिन नंदई और किशन विश्वकर्मा उर्फ लल्लु 19 साल साकिन डबरीपारा के विरूद्ध ईश्तगाशा तैयार कर मान. एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया।


