राजनांदगांव

उल्टी-दस्त मरीजों से सीएचसी के सभी बेड फुल
25-Aug-2025 5:33 PM
उल्टी-दस्त मरीजों से सीएचसी के सभी बेड फुल

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के सेम्हरबांधा में पिछले चार दिन से डायरिया फैला हुआ है। गांव के सैकड़ों लोग उल्टी-दस्त से परेशान हैं।  
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंबागढ़ चौकी का पूरा बेड सेम्हरबांधा के बीमार मरीजों से भरा हुआ है। हालात यह है कि सेम्हरबांधा से उपचार के लिए लाए गए डायरिया पीडि़त मरीजों को भर्ती कर  रखने के लिए अस्पताल में बेड भी नहीं है। अस्पताल प्रबंधन को ऐसे मरीजो को थ्री सीटर चेयर में रखकर स्लाईन चढ़ानी पड़ रही है और उनका देखभाल करना पड़ रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग सेम्हरबांधा में डायरिया के नियंत्रण का दावा कर रहा है, लेकिन एनआरएचएम कर्मियों के हड़ताल के चलते अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में रेगुलर कर्मचारियों की हालत पस्त हो गई है। जिसका परिणाम है कि सेम्हरबांधा गांव से डायरिया के मरीज निरंतर सामने आ रहे हैं।

ब्लॉक मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर स्थित ग्राम सेम्हरबांधा में गुरुवार से डायरिया फैला हुआ है। दूषित जल के सेवन से उल्टी-दस्त से पीडि़त ग्रामीणों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जा रहा है। पिछले चार दिनों से यहां पर कई डायरिया पीडि़त ठीक होकर गांव लौट गए हैं, लेकिन अभी भी गांव से उल्टी-दस्त के मरीज निकलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। 

40 मरीज भर्ती, 7 रेफर
रविवार की स्थिति में सेम्हरबांधा के उल्टी-दस्त से पीडि़त 40 मरीज अब भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती है। बीमार मरीजों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। जबकि इनसे भी अधिक मरीज नगर के प्राइवेट हास्पिटल एवं झोलाछाप डाक्टरों के यहां इलाज करा रहे हैं। बीएमओ डॉ. आरआर धुर्वे ने बताया कि रविवार को हास्पिटल में सेम्हरबांधा के 37 मरीज भर्ती हैं। जबकि अंबागढ़ चौकी के तीन तथा अन्य दो गांव के दो-दो डायरिया पीडि़त मरीजों को भर्ती कराया गया है। बीएमओ ने बताया कि सेम्हरबांधा के गंभीर रूप से बीमार सात रोगियों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रेफर किया गया है।

बोर में जा रहा था घुरवे का पानी 
सेम्हरबांधा के जिस स्कूल पारा में उल्टी-दस्त फैला हुआ है, वहां मोहल्ले के एक बोर से दूषित जल की आपूर्ति पेयजल के लिए हो रही थी। ग्राम पंचायत के सरपंच राजू परतेती ने बताया कि अतिवृष्टि के चलते बोर के आसपास स्थित किसानों के घुरवा में पानी से भरे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी घुरवे का पानी सीपेज के कारण बोर में जा रहा होगा। जिसके सेवन से गांव के लोग उल्टी-दस्त से शिकार हुए। सरपंच परतेती ने बताया कि डायरिया के सामने आते ही इस बोर को बंद करा दिया गया है और घुरवे की भी पूरी तरह सफाई करा दी गई है। 
अंबागढ़ चौकी से हो रही है पेयजल आपूर्ति
सेम्हरबांधा में डायरिया में नियंत्रण के लिए गांव में दूषित जल स्रोत से होने वाली पेयजल आपूर्ति पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अभी प्रभावति मोहल्ला व पारा में अंबागढ़ चौकी नगरीय निकाय के माध्यम से टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शनिवार को जिले की कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने सेम्हरबांधा का दौरा कर उल्टी-दस्त से परेशान पीडि़त मरीजों से भेंट कर डायरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमला एवं प्रशासन से जुडे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।

 


अन्य पोस्ट