राजनांदगांव

क्रूरता की तमाम हदें पार, मवेशियों का कहीं पैर काटा तो करंट से भी मौतें
25-Aug-2025 5:55 PM
क्रूरता की तमाम हदें पार, मवेशियों का कहीं पैर काटा तो करंट से भी मौतें

नांदगांव से सटे लिटिया के गौठान में मवेशियों की दयनीय दशा की तस्वीरें कर रही विचलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 25 अगस्त। मवेशियों के साथ क्रूरता की तमाम हदें पार करने की तस्वीरों ने लोगों को विचलित कर दिया है।

शहर से सटे लिटिया गांव के गौठान में मवेशियों के साथ किए गए क्रूरता का मामला सामने आया है। कुछ मवेशियों के पैर काट दिए गए हैं तो कुछ की करंट से मौत हुई है। लिटिया स्थित सरकारी गौठान में मवेशियों को चारा-पानी की उपलब्धता के बजाय पैरों में रस्सी बांधकर करंट वाले वायर के बीच रखा गया। इस मामले को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। बजरंग दल एवं गौरक्षा दूतों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 मिली जानकारी के मुताबिक लिटिया स्थित गौठान में 50 से ज्यादा मवेशियों को रखा गया था। मवेशियों को बिना आहार दिए ऐसे ही मरने के लिए छोड़ दिया गया। हालत यह है कि चारे के अभाव में मवेशियों की हालत बिगडऩे लगी। हादसों में जख्मी हुए मवेशियों की देखरेख के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं थी। यानी सडक़ हादसे में घायल मवेशियों का उपचार भी नहीं किया गया। गौठान समिति की ओर से की गई लापरवाही के कारण आधा दर्जन से ज्यादा मवेशियां मौत के आगोश में चली गई है।

वहीं मृत मवेशियों को लावारिश स्थिति में नालों में फेंक दिया गया, जिसे आवारा कुत्तों ने अपना भोजन बना लिया। इस तरह एक वीभत्स तस्वीरें मवेशियों की स्थिति को लेकर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गौठान की घेराबंदी इलेक्ट्रिक वायर से की गई है। जिसके चलते मवेशियों की मौत हुई है। मवेशियों की इस दशा को लेकर लोग विचलित हो गए हैं। गौसेवकों का आरोप है कि गौठानों में सरकारी  राशि नहीं दी जा रही है। जिसके चलते मवेशी मारी जा रही है।

 

गौठान बंद करने से बेहाल मवेशी- भूपेश

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के ग्राम लिटिया के गौठान में मवेशियों की मौत को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विधानसभा के क्षेत्र में मवेशियों के साथ क्रूरता को लेकर सोशल मीडिया में टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा है कि यह दृश्य असहनीय है। गौमाताओं के लाशों को कुत्ते और कौंए खा रहे हैं और नालों में लाशें सड़ रही है। सरकार ने गौठान बंद कर दिए हैं। इसके चलते यह हाल हुआ है। बघेल ने पूरे तस्वीर को बहुत ही विचलित और आहत करने वाला बताया।


अन्य पोस्ट