‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह की उपस्थिति में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सह कार्यशाला कलेक्टोरेट शक्तिकक्ष में आयोजित की गई। बैठक सह कार्यशाला में नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई।
बैठक में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की प्रक्रिया के संबंध में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के समस्याओं का समाधान भी किया गया। निर्वाचन लडऩे वाले सामान्य अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली निक्षेप राशि 10 हजार रूपए तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 5 हजार रूपए निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा, उप संचालक पंचायत देवेन्द्र कौशिक, जिला ई-प्रबंधक सौरभ मिश्रा, राजनीतिक दलों के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि रूपेश दुबे, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुरेन्द्र देवांगन, इब्राहिम, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि संतोष अग्रवाल, रघुवीर वाधवा, अरूण शुक्ला, विकास तिवारी, टोमन यादव, कुलदीप, संतोष रजक, जितेन्द्र मेश्राम, सुधांशी जोशी, सुरेश एचलाल, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि रमेश यादव, सर्वजीत सिंह भाटिया, भूपेश तिवारी, कमलेश स्वर्णकार सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा एवं दीपक ठाकुर ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रम के अनुसार 13 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 21 अक्टूबर को की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक है। मतदान 7 नवम्बर को तथा मतगणना 3 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया को 5 दिसम्बर 2023 को पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्र. 74-डोंगरगढ़़ अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए कलेक्टोरेट के न्यायालय नजूल अधिकारी कक्ष क्र. 31 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। इसी तरह विस क्षेत्र क्र. 75-राजनांदगांव के लिए कक्ष क्र.2, विस क्षेत्र क्र. 76-डोंगरगांव के लिए कक्ष क्र. 50, विस क्षेत्र क्र. 77-खुज्जी के लिए कक्ष क्र. 30 में नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है।