राजनांदगांव

शराब के नशे में बहस, पिता ने की पुत्र की हत्या
13-Oct-2023 1:00 PM
शराब के नशे में बहस, पिता ने की पुत्र की हत्या

घुमका पुलिस जांच में जुटी, पीएम का इंतजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
शराब के नशे में धुत्त पिता-पुत्र के बीच हुए आपसी विवाद खूनी वारदात में बदल गई। नशे में चूर पिता और पुत्र में आपसी कहा-सुनी हुई और बाद में पिता ने पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। मामला घुमका गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार 52 साल के गन्नू वर्मा और उसका 26 साल का पुत्र तारेश वर्मा के बीच आए दिन विवाद होता था और दोनों शराब के नशे में रहते थे। बुधवार शाम घर में दोनों अकेले थे। नशे में रहते हुए दोनों के बीच झंझट शुरू हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि गन्नू वर्मा ने अपने बेटे तारेश वर्मा को हाथ और मुक्के से पीटना शुरू कर दिया। नशे में मदमस्त पिता ने पिटाई के दौरान पुत्र पर रहम नहीं किया। लगातार मुक्का और हाथ चलाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान परिवार के अन्य सदस्य खेत में थे। कुछ देर बाद जब मृतक की मां और बहन वापस लौटी तो वह बेसुध पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक दमा बीमारी से ग्रसित था। छाती में लगातार वार होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।  
 


अन्य पोस्ट