राजनांदगांव

जिला कार्यालय में चुनावी तैयारी शुरू, बेरिकेटिंग लगना शुरू
12-Oct-2023 4:58 PM
जिला कार्यालय में चुनावी तैयारी शुरू, बेरिकेटिंग लगना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। कल 13 अक्टूबर को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं आगामी 20 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रहेगी। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 21 को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। वहीं आगामी 7 नवंबर को मतदान एवं मतगणना 3 दिसंबर को होगा। 

ज्ञात हो कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 कार्यक्रम की घोषणा के लिए 9 अक्टूबर से विधानसभा क्षेत्र क्र. 74 डोंगरगढ़, 75-राजनांदगांव, 76-डोंगरगांव, 77-खुज्जी के साथ ही संपूर्ण राजनंादगांव जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। इधर चुनावी तैयारी को लेकर जिला कार्यालय में बेरिकेटिंग का कार्य भी शुरू हो गया है। 


अन्य पोस्ट