राजनांदगांव

छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा के लिए पंजीयन 31 दिसम्बर तक
13-Oct-2023 3:24 PM
छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा के लिए पंजीयन 31  दिसम्बर तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन 30 नवम्बर 2023 तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं उच्च शिक्षा हेतु पंजीयन 31 दिसम्बर 2023 तक वेबसाईट ऑनलाईन किया जा सकता है। संबंधित महाविद्यालयों एवं संस्थानों को महाविद्यालय व विद्यालय में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन कर हार्ड कापी जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव को 15 नवंबर 2023 तक उपलब्ध कराने कहा गया है, ताकि संचालक समाज कल्याण संचालनालय को जानकारी प्रेषित की जा सके। 


अन्य पोस्ट