राजनांदगांव

देर रात मोहित गर्ग ने सम्हाला एसपी का प्रभार
14-Oct-2023 1:01 PM
देर रात मोहित गर्ग ने सम्हाला एसपी का प्रभार

चुनाव आयोग के निर्देश पर नए एसपी गर्ग के हाथों जिले की कमान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अक्टूबर।
चुनाव आयोग के निर्देश पर तत्कालिन एसपी अभिषेक मीणा के स्थान पर नए एसपी के तौर पर पदस्थ किए गए मोहित गर्ग ने शुक्रवार देर रात को विधिवत रूप से प्रभार सम्हाल लिया। जगदलपुर के 19वीं बटालियन बतौर कमांडेट 2013 बैच के आईपीएस मोहित गर्ग के नाम पर आयोग ने देर शाम को मुहर लगाई। आयोग के तत्काल प्रभार ग्रहण करने के फरमान के बाद देर रात पहुंचे गर्ग ने एसपी का चार्ज ग्रहण कर लिया।  

वह नक्सल क्षेत्र में लंबे समय तक काम कर चुके हैं। बीजापुर, नारायणपुर के अलावा गरियाबंद, कवर्धा और बलरामपुर में भी उन्होंने बतौर एसपी काम किया। राजनांदगांव में अचानक आयोग ने राज्य सरकार से मिले नाम के आधार पर अपनी मुहर लगाई। इस बीच पदभार ग्रहण करते ही चुनावी सरगर्मी से जुड़ी गतिविधियों और अन्य विषयों को लेकर गर्ग ने मातहत अफसरों के साथ विचार-विमर्श किया। अगले एक-दो दिन में नामांकन दाखिले के दौरान राजनीतिक सरगर्मी तेज रहेगी। वीआईपी मूवमेंट के आधार पर भी उन्होंने एएसपी से लेकर थाना प्रभारियों को जमीनी स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बार्डर पर सुरक्षा बंदोबस्त को सख्त करने का भी निर्देश दिया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उन्होंने विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण करते ही दौरा शुरू कर दिया।


अन्य पोस्ट