राजनांदगांव

10 गाडिय़ों पर चालानी, शराब पीने सुविधा मुहैया कराने पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। केसीजी पुलिस ने आचार संहिता लागू होते ही असामाजिक तत्वों और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ाई से कार्रवाई करते बाईक चोरी के 3 प्रकरण के फरार आरोपी को धरदबोचा। वहीं चेक पोस्ट के पास नियम विरूद्ध चल रहे 10 छोटी-बड़ी गाडिय़ों पर चालानी कार्रवाई और चखना दुकान में शराब पीने की सुविधा मुहैया कराने के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में आचार संहिता लगते ही साल्हेवारा पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। केसीजी पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में जिले में आचार संहिता लगते ही असामाजिक तत्वों के उपर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश पर 12 अक्टूबर को मोटर साइकिल चोरी के 3 प्रकरण के फरार आरोपी पल्टूराम धुर्वे 24 साल निवासी दरबानटोला को साल्हेवारा में धरदबोचा गया, जिसे गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही थाना साल्हेवारा के अंतरराज्यीय सीमा आबकारी चेक पोस्ट के पास नियम विरूद्ध चल रहे छोटी-बड़ी 10 गाडिय़ों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई किया गया। जिसका समन शुल्क 3000 रुपए वसूला गया।
यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया तथा चखना दुकान में शराब पीने की सुविधा मुहैया कराने के विरूद्ध आबकारी एक्ट धारा 36(सी) के तहत एक प्रकरण में कार्रवाई किया गया। वहीं वाद-विवाद कर शांतिभंग करने वाले व्यक्तियों के ऊपर 2 प्रकरण में प्रतिबंधित कार्रवाई किया गया।