राजनांदगांव

राजनांदगांव, 14 अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते राजनंादगांव पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। मिली जनकारी के अनुसार शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली एवं थाना बसंतपुर प्रभारी के नेतृत्व में राजनांदगांव जिला बल एवं केन्द्रीय अद्र्धसैनिक बल द्वारा शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से महावीर चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन होते हुए भारत माता चौक, गंज चौक, कुआ चौक, थाना बसंतपुर होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक चुनाव एवं आचार संहिता को देखते लगातार भ्रमण कर अपराधों पर नियंत्रण हेतु गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों पर सत्त निगाह रखते भ्रमण किया गया। इसी प्रकार जिले के अन्य थाना व चौकी क्षेत्रों में अपने दल-बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।