राजनांदगांव

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं राधा राव द्वारा आईटीबीपी की 38 बटालियन के सहयोग से राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित क्षेत्र जॉब एवं छुरिया की बालिका खिलाडिय़ों को कैम्प के पश्चात 12 रॉ -टेलेंटेड बालिकाओं को चयनित कर उन्हें अपने घर में रखकर ट्रेनिंग प्रदान की। इनमें निशा यादव, गायत्री साहू, सुमन कोरेटी, उत्तरा, दिपाली विश्वकर्मा, हेमा, अनिशा निशाद, अदिति कोडापे एव अंजली कोडापे भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव की आवासीय योजना के लिए चयनित हो गए हैं।
इनमें से अदिति कोडापे एवं अंजली कोडापे दोनों बहनें है एवं राजनांदगांव के रेवाडीह निवासी हैं एवं वे पूर्व में माध्यमिक विद्यालय रेवाडीह में अध्ययनरत थी। वहां से उनका चयन खेल कोटे में गुरुनानक स्कूल में चयनित हुए इस वर्ष उन्हें खेल कोटे में युगांतर स्कूल ने अपने हॉस्टल में नि:शुल्क एडमिशन दिया था।
उन्हें बास्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं उनकी पत्नी कालवा राधा राव नि:शुल्क ट्रेनिंग देते हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के इन खिलाडिय़ों के साई की आवासीय योजना में चयनित होने की इस उपलब्धि पर राजनांदगांव के खेलप्रेमियों ने बधाईयां दी है।