राजनांदगांव

दूध बांटकर लौटते युवक को लग्जरी बस ने रौंदा, अस्पताल में मौत
13-Oct-2023 1:00 PM
दूध बांटकर लौटते युवक को लग्जरी बस ने रौंदा, अस्पताल में मौत

खतरनाक मोड़ बने रेवाडीह चौराहे पर फिर हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
शहर के ग्रामीण वार्ड रेवाडीह के रहने वाले एक युवक की लग्जरी बस के चपेटे में आने से दर्दनाक मौत हो गई। नेशनल हाईवे स्थित रेवाडीह चौराहा दुर्घटनाओं के चलते काफी खतरनाक हो गया है। 11 अक्टूबर की रात को हुए इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक रेवाडीह वार्ड के रहने वाले संतोष सिन्हा मोटर साइकिल से रोज की तरह दूध बांटकर घर लौट रहा था। रेवाडीह चौक में जैसे ही वह मोड़ के पास पहुंचा, दुर्ग की ओर से आ रही पायल ट्रेव्लर्स की लग्जरी बस ने उसे रौंद दिया। घायल हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।  

बताया जा रहा है कि 11 अक्टूबर की रात लगभग 11.30 बजे मृतक अपनी मोटर साइकिल से दूध वितरण कर घर लौट रहा था। उसकी यह रोज का कार्य था। दूध व्यवसाय के जरिये मृतक परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे की खबर से परिजन सकते में है। वहीं पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  


अन्य पोस्ट