राजनांदगांव

ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
13-Oct-2023 3:25 PM
ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
जिले में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनने और अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। साथ ही मतदान प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए शपथ दिलाया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खडगांव, मानपुर, सक्रिय महिला समूह क्लस्टर मोहला, ग्राम संगठन महिला समूह भर्रीटोला, ग्राम पंचायत कोहका मानपुर एवं अंबागढ़ चौकी में स्वीकृत गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान अंबागढ़ चौकी में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।


अन्य पोस्ट