राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
13-Oct-2023 3:23 PM
कलेक्टर ने किया स्ट्रांग  रूम का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल डोंगरगढ़ में निर्मित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। 

उन्होंने मतदान पेटियों को सुरक्षित रखे जाने एवं उनकी निगरानी के लिए सुदृढ़ व्यवस्था के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान से पूर्व पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं मतदान समाप्ति उपरांत मतदान पेटियों को व्यवस्थित ढंग से स्ट्रांग रूम में रखी जाने की व्यवस्था देखी। मतदान पेटियों की सुरक्षा, बैरीकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन समयबद्ध एवं महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान प्रभारी पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
 


अन्य पोस्ट