‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजनांदगांव के महंत राजा बलराम दास शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय (स्टेट हाईस्कूल) मैदान राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। प्रभारी मंत्री ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंत्री भगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी करेंगे।
संयुक्त कलेक्टर ने निभाया मुख्य अतिथि का दायित्व
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का रिहर्सल रविवार को सुबह 9 बजे स्टेट हाईस्कूल मैदान राजनांदगांव में किया गया। संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। संयुक्त कलेक्टर श्री वर्मा ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा उपस्थित थे। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गार्ड आफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने तैयारियों का जायजा लेते अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल में बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
रिहर्सल के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कंमाडर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार एक्का ने किया। रक्षित निरीक्षक अरविन्द कुमार साहू ने परेड टू-आई-सी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं बटालियन राजनांदगांव, पीटीएस बल पुरूष राजनांदगांव, जिला पुलिस बल पुरूष, नगर सेना, जिला पुलिस बल महिला, एनसीसी दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी कमला कॉलेज राजनांदगांव, एनसीसी बालक स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालक म्युनिसिपल स्कूल, एनसीसी बालिका स्टेट स्कूल एवं एनसीसी बालिका म्यूनिसिपल स्कूल, एनसीसी डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र बसंतपुर स्कूल शामिल हुए।
एमएमसी जिले में परेड का अंतिम रिहर्सल
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व रविवार को परेड द्वारा अंतिम रिहर्सल किया गया। एमएमसी कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में स्कूल मैदान में मिनट-टू-मिनट रिहर्सल किया गया। समस्त बलों द्वारा हर्ष फायरिंग कर, तिरंगे झंडे को सलामी दी गई।
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी रिहर्सल किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश पात्रे, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेंद्र भुआर्य समेत जिला स्तरीय अधिकारी, बल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
निगम में महापौर करेंगी ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों,सभी पार्षदों,नामांकित पार्षदों,गणमान्य नागरिकों व अधिकारी-कर्मचारियों से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।
हेमू कालानी चौक में ध्वजारोहण
पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस के 77वीं वर्षगांठ पर हेमू कलानी चौक पर वीर शहीद हेमू कलानी की प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण किया जाएगा। पूज्य सिंधी पंचायत के मीडिया प्रभारी अर्जुन गंगवानी ने बताया कि पूज्य पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, घनश्यामदास गंगवानी, बक्शाराम अंदानी एवं अध्यक्ष मन्नूमल मोटलानी के विशेष आतिथ्य में ध्वजारोहण संपन्न होगा।
इस अवसर पर समाज के छोटे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति भी होगी। पूज्य पंचायत के उपाध्यक्ष चंदन रूचंदानी एवं सांस्कृतिक प्रभारी अरुण डुलानी ने सामाजिकजनों से उपस्थिति का आह्वान किया है।
अमलीडीह गौठान का होगा सम्मान
राज्य स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में डोंगरगांव विकासखंड के अमलीडीह गौठान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। सुराजी गांव योजनांतर्गत स्थापित गौठानों का संचालन व प्रबंधन गौठान समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है। गौठानों में स्वसहायता समूह द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डोंगरगांव विकासखंड के अमलीडीह गौठान को 15 अगस्त को राज्य स्तर पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गौठान समिति के अध्यक्ष सोनूराम पटेल को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।