राजनांदगांव

सूने मकान में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
11-Feb-2024 1:59 PM
सूने मकान में चोरी करने  वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी के सामान किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी।
सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मारपीट व चोरी के अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी को चिखली निवासी सिद्धार्थ साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी बहन का मकान चिखली दीनदयाल नगर में है। बहन के बाहर रहने से उसके देखरेव व सुबह शाम लाईट चालू-बंद करने वह जाता है। 13 जनवरी को जब प्रार्थी रात्रि में लाईट चालू कर अपने घर वापस आ गया था एवं सुबह लाईट बंद करने गया तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है व घर में 4 सीसीटीवी कैमरा, कैमरा का केबल, मानिटर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। मामला गंभीर होने से मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर घटनास्थल का निरीक्षण व तरीका वारदात के आधार पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी शेरा कश्यप को घटना दिनांक के दिन में घटनास्थल के आसपास घूमते देखा गया है कि सूचना पर संदेही शेरा कश्यप निवासी चिखली अटल आवास दीनदयाल नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सूने मकान के गेट का ताला तोडक़र चोरी की घटना को अंजाम देना बताया और अपने घर के पास से चोरी किए सीसीटीवी कैमरा, केबल को जब्त कराया। आरोपी शेरा कश्यप के विरूद्ध धारा सदर 457, 380 भादवि का अपराध घटित करने पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट