राजनांदगांव

नगदी समेत मोटर साइकिल जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 फरवरी। डोंगरगांव क्षेत्र में नदी किनारे जुआ खेलने वाले 9 जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से नगदी रकम 18 हजार 360 रुपए नगद एवं 3 नग मोटर साइकिल जुमला कीमती एक लाख रुपए, 52 पत्ती ताश, एक नग बैठने का झिल्ली कुल जुमला रकम एक लाख 18 हजार 360 रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना क्षेत्र में 10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इसी कड़ी में 10 फरवरी को ग्राम आसरा में झिल्ली बिछाकर फड़ लगाकर 52 पत्ती ताश के पन्नों पर रुपए-पैसों का दांव ल गाकर हार-जीत का जुआ खेल खेला जा रहा है, पता चलने पर तत्काल डोंगरगांव थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर नदी किनारे ग्राम आसरा पर चल रहे जुआ फड़ पर रेड़ कार्रवाई कर कुल 9 जुआरियों ऋषिकेश उर्फ राहुल वैष्णव (24), गुलशन जगने (24), नीलेश्वर साहू (21), लिलहार सहारे (39), चेतन साहू (27), पुनाराम (28), गुलशन साहू (22) निवासी ग्राम आसरा समेत किशोर यादव (22) और चंदन साहू (36) दोनों निवासी ग्राम कोकपुर डोंगरगांव को रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके पास व फड़ से कुल 18 हजार 360 रुपए, एक बैठने की झिल्ली, एक बंडल 52 पत्ती ताश, 03 मोटर साइकिल कीमती एक लाख रुपए कुल जुमला रकम एक लाख 18 हजार 360 रुपए को जब्त कर जुआरियों को जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।